बेगूसराय-पिछले कुछ दिनों से जिले में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को लेकर पुलिस प्रशासन की काफी फजीहत हो रही थी.इस बीच मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज ने बेगूसराय जाकर अपराध पर नियंत्रण के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिए थे.इसके बावजूद जिले मे अपराधियों के हौसले बुलंद थे.और अपराधियों ने कई गंभीर वारदातों को अंजाम दिया था.
कुछ हि दिन पहले बेगूसराय में एक व्यवसायी का रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने अपहरण कर लिया था और अपहरण के पंद्रह मिनट बाद ही अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी.बढ़ते अपराध को देखते हुए शनिवार को जिले के पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया गया है.डीआईजी मन्नु महाराज के निर्देश पर आज सात इंस्पेक्टर और सात दरोगा का तबादला कर दिया गया है.कई थानों में नए थानाध्यक्षो की तैनाती की गयी है.जिनमे गौतम कुमार सिंह को बखरी,संजय कुमार झा को बरौनी और संजय कुमार सिंह को बलिया का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.
रिपोर्ट-मनीष तिवारी