बेगूसराय-बेगूसराय पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कुख्यात अपराधी राजकुमार उर्फ बुद्धन तथा हरेराम सिंह को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास पुलिस ने 2 सेमी ऑटोमेटिक राइफल,14 चार्जर तथा 115 कारतूस बरामद किया है. सिंहमा निवासी कुख्यात राजकुमार उर्फ बुद्धन पर सिर्फ मटिहानी थाने में 5 मामले दर्ज हैं,वहीं हरेराम सिंह सामहो का रहने वाला है तथा विभिन्न अपराधों में उसकी संलिप्तता बताई जा रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी राजकुमार सीहमा स्थित अपने घर पर हथियार के साथ देखा गया है,एसटीएफ को मिली इस सूचना के बाद एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा के नेतृत्व में उक्त स्थान पर छापेमारी की गई और सीहमा दियारा से ही उक्त दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.जिले में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए पुलिस सक्रिय दिख रही है.