अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायगढ़ — छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला निवासी महिला पर्वतारोही याशी जैन ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउन्ट एल्ब्रुस में तिरंगा लहराकर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है।
गौरतलब है कि याशी ने एक जुलाई को यूरोप की सबसे ऊँची चोटी की चढ़ाई शुरू की और महज पाँच दिनों में पहले प्रयास में ही 5642 मीटर ऊँचे शिखर पर चढकर तिरंगा फहराने की कामयाबी हासिल की है। याशी ने इस चोटी पर चढ़ाई करने के बाद माउन्ट एवरेस्ट की चढ़ाई चढऩे का निश्चय लिया है। वे मंगलवार को यूरोप से भारत लौटेंगी।
इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा- रायगढ़ की निवासी छत्तीसगढ़ एवं देश की गौरव बेटी याशी जैन ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर पहुंचकर तिरंगा फहराने का गौरव हासिल किया है। याशी ने 1 जुलाई को चढ़ना प्रारम्भ किया और 5 दिनों में ही 5642 मीटर ऊंचे शिखर पर तिरंगा फहरा दिया। ऐसे बच्चों पर हमें गर्व है।