पटनासिटी-देश में एनडीए की सरकार को पूर्ण बहुमत मिलने के लिए और प्रधानमंत्री के पद पर पुनः नरेन्द्र मोदी को बैठाने के लिए आज छोटी पटनदेवी पटना सिटी मे आज माली मालाकार महागठबंधन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भाजपा नट नेता श्रीप्रकाश मालाकार कि अगुवाई मे भव्य पुजा अर्चना एवं हवन किया गया.पूजा अर्चना और हवन अश्वनी द्विवेदी जी के कुशल मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ.श्रीप्रकाश मालाकार ने बताया कि यह पुजा, हवन नरेन्द्र मोदी जी की इच्छा शक्ति को मजबूती प्रदान करने के लिए और नरेन्द्र मोदी जी के अगुआई में भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हमलोगों ने सिद्ध शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी मंदिर पूजा अर्चना और हवन का कार्यक्रम किया है।
इस अवसर पर श्रीप्रकाश मालाकार,संजय कुमार,
राजेश शाह,रितिकेश कुमार, बिट्टू चन्द्रवंशी,ओम प्रकाश चन्द्रवंशी,नीतू द्विवेदी,रुचि अरोड़ा,स्वाति दवेदी,धर्मशीला देवी,प्रभा देवी,पूर्णिमा देवी,पूनम देवी,विजय मालाकार,गणेश महतो सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
रिपोर्ट-अरूण कुमार