अनुपम शर्मा की रिपोर्ट-
पटना-पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के चुनाव प्रचार के लिए आज श्री प्रसाद कि पत्नी प्रो० माया शंकर भी पहुंची.भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद कि जीत के लिए उन्होंने मित्तन घाट में एक चुनावी सभा को संबोधित किया.इस सभा में महिलाओं की भागीदारी रही.इस सभा में मुख्य रूप से पटना कि महापौर सीता साहू,वार्ड पार्षद श्रीमती नीलम देवी, भाजपा की महिला विकास मोर्चा की प्रियम्बदा कु०केशरी,नीरज कृष्ण,प्रो०उषा देवी शर्मा, अनामिका शर्मा,साह आनंद कृष्ण, आदि शामिल हुई.
श्रीमती शंकर सहित अन्य वक्ताओं ने उपस्थित महिला जनसमूह से आग्रह किया कि पटना साहिब के विकास के लिए एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद को विजयी बनाए.वही श्रीमती शंकर ने कहा कि पटना साहिब का विकास होगा, महिलाओं की समस्याओं का समाधान होगा,साथ ही पटना साहिब में संगीत विधालय का निर्माण किया जाएगा.