
पटना साहिब-गुरुवार को पटना साहिब से एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के पक्ष में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में रोड शो किया.इस अवसर पर रविशंकर प्रसाद के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.महाराणा प्रताप भवन आर्य कुमार रोड पटना से रोड शो के बाद महेन्द्रु रिक्शा पड़ाव कमला मंदिर के नजदीक एक सभा भी कि गई.उक्त जनसभा को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कई बार जय श्री राम के नारे भी लगाए.
