पटना साहीब-पटना साहीब संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद को मिल रही भारी बढ़त और देश मे एनडीए गठबंधन को मिल रहे जनाधार से पटना सिटी सहित देश मे सभी जगहो पर एनडीए कार्यकर्ताओं मे भारी उत्साह और खुशी कि लहर देखी जा रही है.
उसी क्रम मे शाम 5 बजें पटना सिटी के पादरी की हवेली बिजली ऑफिस गली के मोड़ पर एनडीए को मिल रहे प्रचंड बहुमत की खुशी में लड्डू का वितरण करने का कार्यक्रम एनडीए समर्थको के द्वारा किया जायेगा साथ ही पटाखें चला कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जीत का जश्न मनाया जायेंगा।वही पटना विमेंस कॉलेज मे भी शिक्षिकाओं और छात्राओं के बिच भी जश्न का माहौल है.इस मौके पर पटना महानगर कि महापौर सीता साहु ने भी समर्थको के संग गुलाल लगा कर एनडीए गठबंधन को जीत कि बधाई दी.
देखे विडियो…
रिपोर्ट-अरूण कुमार