
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ — उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से तीन दिनों के भीतर 15 लोगों की जानें जा चुकी है वहीं 133 इमारतों को नुकसान भी हुआ है और कम से कम 23 मवेशियों की मौत हो गयह है। 09 जुलाई से 12 जुलाई के बीच सूबे के 14 जिलों में बारिश के चलते जानमाल का ये नुकसान हुआ है। बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में जानमाल का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इनमें उन्नाव, अंबेडकरनगर, प्रयागराज, बाराबंकी, हरदोई, खीरी, गोरखपुर, कानपुर, पीलीभीत, सोनभद्र, चंदौली, फिरोजाबाद, मऊ और सुल्तानपुर हैं।मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में अगले पाँच दिनों तक बारिश का अनुमान है।इसके साथ-साथ मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश का अनुमान है।