इलाहाबाद बैंक के कैश कॉउंटर मे लगी आग,त्वरित कार्रवाई से आग पर पाया गया काबू-पूर्णिंया-

पूर्णियां- पूर्णिया में इलाहाबाद बैंक में एक बड़ा हादसा हो गया.जानकारी के मुताबिक पूर्णिया की सबसे बड़ी मंडी गुलाबबाग के इलाहाबाद बैंक में सोमवार देर रात अचानक आग लग गयी.आग कैश काउंटर के पास लगे पंखे में शॉर्ट सर्किट से लगी. हालांकि बैंक मैनेजर और स्थानीय लोगों की मदद से फायर सेफ्टी यंत्र से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया.घटना के संबंध मे स्थानीय सदर विधायक के पुत्र नीरज खेमका ने बताया कि बैंक में जैसे ही आग लगी बैंक के ऊपर रह रहे कुछ लोगों ने इसकी सूचना बैंक मैनेजर और उन्हें दी. वे लोग जब बैंक पहुंचे तो देखा कि बैंक में आग लगी है और अंदर में पूरा धुआं भरा है. मैनेजर ने तुरंत फायर सेफ्टी यंत्र से आग को बुझाया तब तक बैंक के अन्य कर्मचारी,फायर बिग्रेड के लोग भी वहां पहुंच गए थे.

Ravi sharma

Learn More →