पटना-पटनासिटी के इन्फेंट जीसस स्कूल के सीनियर बच्चों ने आज लोकतंत्र के महत्व को देखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया.मतदाता जागरूकता अभियान के तहत खाजेंकला,मच्छरहट्टा, चौक इत्यादि इलाकों में मतदान करने के लिए बच्चों द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया.बच्चो ने कहा कि हमें ऐसी सरकार चुननी चाहिए जो देश कि जनता का भला सोचें और विश्व में भारत का नाम ऊंचा रखें.इस मतदाता जागरूकता अभियान में इन्फेंट जीसस स्कूल के निदेशक पास्कल पीटर ओस्टा, प्राचार्य रंजन जोसेफ और धर्मपाल शुभदा कुलकर्णी के साथ विधालय के शिक्षक थामस बर्नाड, संतोष कुमार, माधुरी शर्मा के साथ साथ शशि, विभुति,शहजर,अनुज,हर्ष,अभिनव,आयुष और खुशी कुमारी आदि ने भाग लिया.
रिपोर्ट-अरुण कुमार