
मुजफ्फरपुर-बिहार मे लगातार इंसेफेलाइटीस का कहर जारी है.इस बिमारी से अब तक 160 से ज्यादा बच्चो की मौत हो चुकी है और 650 से ज्यादा मासुम इस बिमारी से पीड़ित है.इसी बिच आज जेएनयु के पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष और सीपीआई नेता डा० कन्हैया कुमार एसकेएमसीएच पहुंचे.समर्थकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पहले अस्पताल के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी.काफी जद्दोजहद के बाद कन्हैया कुमार को दो-तीन समर्थकों के साथ अस्पताल के भीतर जाने दिया गया और मरीजों और उनके परिजनों से मिलने दिया गया. इस दौरान कन्हैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी प्रार्थना का वक्त है और इस मसले पर वे कोई राजनीति नहीं करना चाहते हैं.गौरतलब है की बिहार मे इंसेफेलाइटीस से लगातार बच्चों की मौत हो रही हैं. सिर्फ मुजफ्फरपुर में अब तक 129 मासुमों की असमय मौत हो चुकी हैं.