मुजफ्फरपुर-बिहार मे इंसेफेलाइटीस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला मुजफ्फरपुर है.यहां बिहार छात्र संघ की टीम लगातार एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर का दौरा कर रही है.आज एसकेएमसीएच की दौरा करने के बाद छात्रो की भीड़ रामदयालु सिंह महाविद्यालय से आक्रोष मार्च निकालकर अघोरिया बाजार पहुंची और वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला फूंका. जाने के क्रम मे पूरे रास्ते भर नीतीश कुमार हाय हाय,नीतीश कुमार शर्म करो,स्वास्थ्य मंत्री मुर्दाबाद,स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दो का नारा लगाते रहे.बिहार छात्र संघ के अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा की हम उस बिहार में रहते हैं जहां के वजीरे आला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नींद डेढ़ सौ बच्चो के मरने के बाद टूटता है.
इन बच्चो के मरने के जिम्मेदार बिहार के स्वास्थ्य मंत्री हैं उन्हें अविलंब इस्तीफा देना चाहिए.जब पिछले 15 साल से इसी बिमारी के कारण मुजफ्फरपुर जिले में लगातार मासुमों की जान जा रही है तो अभी तक इसका इलाज क्यों नहीं इजाद हो सका.जब तक इसका निदान नहीं निकलता तब तक हम लोग पूरे बिहार मे छात्र संघ टिम सरकार के खिलाफ तथा स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ लगातार आंदोलन करते रहेंगे, और इसकी जिम्मेवार सरकार होगी.आंदोलन में छात्रसंघ अध्यक्ष राजा बाबू, जिलाउपाध्यक्ष अफताब आलम,प्रदेश अध्यक्ष निखिल सिहं, मुसहरी प्रखंड अध्यक्ष सुभाष कुमार,आदित्य राज, करण गुप्ता,आदर्श,अमानत, नेहाल,विवेक,विशाल,सूरज, विक्की,सीनू इत्यादि सैकड़ों छात्र मौजूद थे.