अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बीजापुर — बीजापुर जिले के निमोड़ थाना क्षेत्र मे एक आरक्षक ने आपसी विवाद के चलते अपने दो साथी आरक्षकों को सर्विस रिवाल्वर में गोलियों से भून दिया है। दोनों कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गयी है। घटना के बाद आरोपी आरक्षक संजय निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार जवान कबीरधाम जिले के भण्डारपुर का निवासी है। आरक्षक ने अपने ही सर्विस रायफल से साथी जवानों पर हमला कर दिया जिससे संजय कुमार भास्कर और सुरेंद्र कुमार साहू की मौत हो गई। मृतक संजय पेंडरीखुर्द कवर्धा और सुरेंद्र कुमार शिवरीनारायण जांजगीर-चांपा का निवासी था। पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जाँच पड़ताल कर रही है ।