अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर — पाँचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज आयुष कालेज आफ नर्सिंग बिलासपुर में भी योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर को संबोधित करते हुये आयुष्मान कालेज के प्रोफेसर उमा द्विवेदी ने योग दिवस पर सबको बधाई देते हुये कहा कि हमारा देश योग गुरू रहा है और आज भारतीय योग पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुका है। योग से शरीर एवं मन स्वस्थ्य रहता है , साथ ही कई बीमारियों से भी रक्षा करता है। सुबह हुई बारिश के बावजूद भी आयुष्मान कालेज के सभी प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं ने सभी प्रकार के योग प्रदर्शन में भाग लिया ।