पटना-राजधानी के दीघा थाना क्षेत्र मे कल देर रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.हत्या की वारदात से आक्रोशित लोगों ने दीघा- दानापुर रोड को काफी देर तक जाम कर हंगामा किया.मिली जानकारी के मुताबिक दीघा थाने के रामजीचक इलाके मे एक युवक की उसके दोस्त ने ही उसकी हत्या कर दी.बताया जा रहा है की दीघा थाना के रामजीचक इलाके में कल देर रात रवि कुमार को उसके एक साथी विशाल ने गोली मार दी. जिसके बाद रवि को इलाज के लिए PMCH लाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने इसके बाद विशाल को पकड़ने के लिए उसके दीघा के रामजीचक आवास व अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जाता है कि मृतक युवक अपराधी प्रवृति का था और उसने ही 2017 में दानापुर के कुख्यात रमेश उर्फ मखना की हत्या की थी.वहीं कई लोगों का कहना है कि मरने वाला युवक अपराधी नहीं था,वो चेन्नई में किसी पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था और दुर्गा पूजा को लेकर अपने घर आया हुआ था.हालाकीं पुलिस मृतक के आपराधिक चरित्र को लेकर शंकित है.घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार रवि और विशाल एक साथ ही रामजीचक इलाके में पूजा पंडाल के पास खड़े थे. इस दौरान दोनो के बीच बहस होने लगी तो बगल की गली में चले गये. कुछ ही देर मे फायरिंग की आवाज होने पर पूजा पंडाल पर मौजूद युवक दौड़ कर पहुंचे तो पाया कि रवि खून से लथपथ पड़ा है.जबकि विशाल मौके से भाग चुका था. घटना को लेकर सिटी एसपी ने बताया कि रवि व विशाल दोनों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. आपसी विवाद को लेकर यह घटना हुई है. विशाल को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. रवि के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.