अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
इंग्लैंड –क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज क्रिकेट का 43वाँ मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जायेगा। आज के मैच में पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर होने से कोई चमत्कार ही बचा सकता है, आज के मैच में पाकिस्तान को एक असम्भव सा दिखने वाला लक्ष्य हासिल करना होगा। इंग्लैंड द्वारा न्यूजीलैंड को हराए जाने के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाना काफी मुश्किल हो गया है। आज के मैच में टॉस की अहम भूमिका रहेगी , टॉस से ही पाकिस्तान के आगे बढ़ने का रास्ता तय हो सकेगा। अगर आज पाकिस्तान टॉस हारती है और बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है तो उसी वक्त पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुँचने के सभी रास्ते बंद हो जायेंगे।