अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
इंग्लैंड — क्रिकेट विश्वकप में आज मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच रिवसाइड ग्राऊँड पर मुकाबला होगा। इस मैच में हारने पर दोनों टीमों की किस्मत पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले के विजेता से तय होगी।अगर न्यूजीलैंड हारता है तो उसके 11 अंक ही रहेंगे। ऐसे में पाकिस्तान के जीतने पर दोनों टीमों के अंक बराबर हो जायेंगे। यहाँ पर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम को रनरेट के आधार पर सेमीफाइनल की टिकट मिलेगी। पाक आज इंग्लैंड टीम के हारने की दुआ करेगी। इसके बाद वह बांग्लादेश को हराकर सीधे सेमीफाइनल में पहुँच जायेगी। वहीं दूसी ओर इंग्लैंड चाहेगा कि बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हरा दे। ऐसे में आज का मुकाबला हारने पर भी इंग्लैंड अंतिम-4 में पहुँच जायेगा।
गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम 1996 वर्ल्ड कप के बाद कभी भी सेमीफाइनल में नहीं पहुँची। वह अब तक पाँच बार सेमीफाइनल खेल चुका है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम सात बार सेमीफाइनल खेल चुकी है। पिछले वर्ल्ड कप में वह दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल तक पहुँचा था लेकिन चैम्पियन नहीं बना सका था। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 89 वनडे खेले जा चुके हैं। न्यूजीलैंड की टीम 43 और इंग्लैंड 40 मैच में जीती। दो मुकाबला टाई रहा वहीं चार मैच में नतीजा नहीं निकला। इंग्लैंड अपने होमग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 मैच खेले। इनमें मेजबान टीम 16 में जीती। न्यूजीलैंड को 12 मैच में सफलता मिली और दो मुकाबलों में नतीजा नहीं निकला ।