
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
कंडेल — महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर आज कंडेल से गांधी विचार पदयात्रा का आगाज हुआ। जिसमें सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित भारी संख्या में मंत्री , विधायक एवं कांग्रेसी कार्यकर्त्ता शामिल हुये। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुये सीएम ने कहा कि यह ऐसी पावन धरती है जहांँ बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के कहने पर 1920 में गांधीजी यहां पहुंँचे थे और सत्याग्रह में भाग लिया था। सीएम ने कहा कि जब देश और दुनियाँ में गांधीजी की 150 वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है तो हम सभी यहां से पदयात्रा कर रहे हैं।
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार देश में पहली सरकार है जिसने 2500₹ समर्थन मूल्य दिया, 4000₹ में तेंदुपत्ता खरीदा। जबकि पिछली सरकार ने इसके ठीक विपरीत काम किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरव ग्राम कंडेल में जन सहयोग से बने प्रदेश के पहले गोठान “गोकुलधाम गोठान” का लोकार्पण किया इस दौरान उन्होंने गौ माता की पूजा अर्चना कर उन्हें घास भी खिलाया । इसके साथ ही उन्होंने कंडेल में गांधी जी के नाम से महाविद्यालय खोलने , माडमसिल्ली बांँध का नाम छोटेलाल श्रीवास्तव के नाम पर रखने , गर्मी की फसलों के लिए बांधों से पानी देने के साथ साथ पुल निर्माण करने और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हजारीलाल जैन के नाम पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गोपालपुरी का नामकरण करने की भी घोषणा की।