अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — आज सोशल मीडिया डे पर सभी दिग्गज नेता ट्वीट कर इसकी महत्ता और उपयोगिता आम जनता से साझा कर रहे है। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी वर्तमान दौर में सोशल मीडिया इतना महत्वपूर्ण क्यों है ?? इस पर अपने विचार ट्वीट के माध्यम से व्यक्त किया । उन्होंने लिखा कि आज के दौर में सोशल मीडिया विचार, खबरों एवं सूचनाओं को एक दूसरे तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। साथ ही उन्होंने इसके हो रहे दुरुपयोग पर लिखा कि फर्जी खबरों के आदान-प्रदान ने सोशल मीडिया की विश्वसनीयता पर प्रहार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया डे पर जनता से इसके सकारात्मक उपयोग का संकल्प लेने की अपील की।