अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने छः महीने के कार्यकाल के बाद आज पहली बार सिविल लाईन स्थित मुख्यमंत्री निवास में जनता के बीच जनचौपाल लगाकर उनकी समस्या सुने। आज सुबह सात बजे से ही हज़ारो लोग अपनी समस्या लेकर पहुँचे हुये थे । अपनी पहली भेंट-मुलाकात से पूर्व उन्होंने ट्वीट कर खुद को जनता का सीएम बताया और मुलाकात के लिये पहुँचने वाले आम जनों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री निवास के बाहर आज सुबह से ही मुलाकातियों की भारी भीड़ लगी हुई थी। लोगों को दो सुरक्षा जाँच के बाद सीएम निवास के भीतर मुलाकात स्थल पर जाने के लिये प्रवेश दिया गया। इस दौरान सुरक्षा की कड़े बंदोबस्त किये गये थे।
प्रदेश भर से आये किसानो ने कृषि से जुडी समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जिस पर मुख्यमंत्री ने चौपाल में मौजूद कृषि मंत्री को कृषि से जुड़े सभी मामलो के तुरंत निराकरण करने कहा। इसके साथ ही प्रदेश भर से आये लोगो ने अपनी समस्यायें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। जिसपर मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं के निराकरण के लिये सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। इस जनचौपाल में मंत्री रविन्द चौबे एवं महापौर प्रमोद दुबे उपस्थित रहे । अब हर बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में जा चौपाल लगाई जायेगी।