अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा आज लोकसभा में बजट पेश करते हुये कहा कि इस बार देश की जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ हमें सरकार में बैठाया है , इस चुनाव में लोगों ने भरपूर वोट दिया पहली बार महिला, युवा, बुजुर्गों ने अच्छा काम करने वाली सरकार पर भरोसा जताया।भौतिक और सामाजिक अवसरंचना निर्माण, डिजिटल इंडिया, हरित भारत, चिकित्सा उपकरणों पर जोर, मेक इन इंडिया पर हमारा फोकस होगा। अंतरिक्ष कार्यक्रम, ब्लू इकॉनमी, जल प्रबंधन, स्वस्थ समाज और नागरिकों को सुरक्षा जैसे मसले भी हमारे फोकस में होंगे। आर्थिक विकास बढ़ाने का काम कर रहे हैं, हमारा जोर पुनर्रचना , क्षमता और परिवर्तन पर रहेगा। हम न्यू इंडिया की ओर बढ़ रहे हैं।हमने केंद्र राज्य गतिशीलता, सहकारी संघवाद, जीएसटी परिषद, राजकोषीय अनुशासन को प्रतिबद्धता प्रदान की है।भारत आज रोजगार देने वाला देश बना है, हमारा जोर अब इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर है। भारतमाला के जरिए हम देश में सड़क हर गांव तक पहुंचा रहे हैं और नेशनल हाइवे का निर्माण कर रहे हैं। हमने 2014 और 2019 के बीच केंद्र-राज्य संबंधों को नयी गति दी, सहयोगपूर्ण संघवाद, जीएसटी परिषद और राजकोषीय अनुशासन के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता जतायी । वही पुराने परंपरा से हटकर इस बार बजट को ब्रिफकेश की जगह लाल रंग के कपड़े में लाया गया।