अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मां बम्लेश्वरी और महामाया देवी के दर्शन करने डोंगरगढ़ और रतनपुर जायेंगे। वे सुबह 10:30 बजे रायपुर पुलिस लाईन हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 10:40 बजे नया रायपुर पहुंचेंगे और 10:50 बजे जंगल सफारी स्थित जू-सफारी का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद 11.30 बजे नया रायपुर से रवाना होंगे और 12:10 बजे राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ पहुंचकर मांँ बम्लेश्वरी देवी शक्तिपीठ में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 02:00 बजे बिलासपुर जिले के रतनपुर पहुंँचेंगे और वहां श्री सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया देवी के दर्शन करेंगे। फिर अपरान्ह 03:50 बजे जांजगीर-चांपा जिले की कृषि उपज मंडी चांँपा पहुंचेंगे और 03:55 बजे वहां से रवाना होकर शाम 04.50 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड भिलाई पहुंँचेंगे।