
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
इंग्लैंड– क्रिकेट विश्व कप 2019 में आज तीन बजे मंगलवार को एजबेस्टन मैदान में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। एक ओर जहाँ भारत आज बांग्लादेश पर जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगा। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम भारत को हराकर सेमीफाईनल की दौड़ में बने रहने की कोशिश करेगी। एजबेस्टन में होने वाले मैच में भारत को सतर्क रहना होगा। वैसे तो भारत सेमीफाईनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है लेकिन अगर बांग्लादेश के खिलाफ उसे हार मिलती है तो उसका श्रीलंका के खिलाफ ‘मैच करो या मरो’ जैसा हो जायेगा।