आज गृहमंत्री ने किया वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ,देखे समय,किराया सब-अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली –मां वैष्णो देवी की यात्रा करने जाने वाले दर्शनार्थियों के लिये केंद्र सरकार द्वारा नवरात्र के पांचवे दिन आज सुबह 09:50 मिनट में वंदे मातरम एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया गया. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर वंदे मातरम एक्सप्रेस को रवाना किया।


वैष्णो देवी कटरा के लिये चलने वाली इस ट्रेन की रेगुलर सेवा 05 अक्टूबर से शुरू होगी जिसके लिये बुकिंग शुरू हो चुकी है । वंदे भारत अंबाला, लुधियाना,जम्मू तवी होते हुये शाम 05 बजकर 50 मिनट पर कटरा पहुंँचेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस की कटरा से वापसी दोपहर 03:00 बजे होगी, जो नई दिल्ली देर रात 11:00 बजे पहुंँचेगी । भारत एक्सप्रेस 08 घंटे में माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को दिल्ली से कटरा लेकर पहुंँच जायेगी जबकिदूसरी ट्रेनों में नई दिल्ली से कटरा तक का सफर 12 घंटे में तय किया जाता है। वंदे भारत ट्रेन में दिल्ली से कटरा के लिये चेयरकार क्लास में 1630 रुपये जबकि एग्जिक्युटिव चेयर कार में 3015 रुपये देय होगा।

Ravi sharma

Learn More →