अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर– भाई-बहनों का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन इस बार 15 अगस्त के दिन पड़ने से देशभक्ति के जज्बे के साथ भाई-बहन का प्यार भी छलकेगा। इस बार कई सालों बाद दिन भर शुभ मुहूर्त है। भद्रा का साया न होने से सुबह से शाम तक लगभग 12 घंटे बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकेंगी। 14 अगस्त को पूर्णिमा तिथि दोपहर 3.45 से शुरू होकर होकर 15 अगस्त को शाम 6 बजे तक रहेगी। चूंकि उदया तिथि (सूर्योदय) को महत्व दिया जाता है, इसलिए 15 अगस्त को ही रक्षाबंधन मनाया जायेगा। शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार रक्षा बंधन पर भद्रा समय का त्याज्य करना चाहिए। छत्तीसगढ़ के पंचांग के अनुसार इस बार भद्रा का रोड़ा नहीं है इसलिये दिन भर राखी बांधी जा सकती है। बस राहुकाल और गुलिक काल का ध्यान रखना होगा। इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता। 15 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सौभाग्य योग, शोभन योग, विजय मुहूर्त का संयोग है जो संयोग लगभग 12 घंटे का बन रहा है।