
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली –आईपीएल 2019 का फाईनल मुकाबला रविवार को खेला जायेगा जिसके बाद क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होगा । भारतीय टीम भी आईपीएल खत्म होते ही पूरे दमखम के साथ वर्ल्ड कप की तैयारियों में लग जायेगी ।
टीम इंडिया में बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केदार जाधव, शिखर धवन और केएल राहुल हैं वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक को लिया गया है। युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा पर स्पिन पर और मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी का जिम्मा उठायेंगे ।विजय शंकर और हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी के साथ ही तेज गेंदबाजी में भी योगदान करेंगे ।
भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी । आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय फैंस को जिस मैच का सबसे ज्यादा इंतजार है वो भारत-पाकिस्तान का मुकाबला है , भारतीय टीम 16 जून को पाकिस्तान का सामना करेगी ।
आईये नजर डालते हैं वर्ल्डकप के शेड्यूल पर
लीग मैच
जून पांच – भारत बनाम साऊथ अफ्रीका – दोपहर तीन बजे -साउथेम्पटन
जून नौ – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – दोपहर तीन बजे – लंदन
जून 13 – भारत बनाम न्यूजीलैंड – दोपहर तीन बजे – नॉटिंघम
जून 16 – भारत बनाम पाकिस्तान – दोपहर तीन बजे – मैनचेस्टर
जून 22 – भारत बनाम अफगानिस्तान – दोपहर तीन बजे – साउथेम्पटन
जून 27 – भारत बनाम वेस्टइंडीज – दोपहर तीन बजे – मैनचेस्टर
जून 30 – भारत बनाम इंग्लैंड – दोपहर तीन बजे – बर्मिंघम
जुलाई दो – भारत बनाम बांग्लदेश – दोपहर तीन बजे – बर्मिंघम
जूलाई छह – भारत बनाम श्रीलंका – दोपहर तीन बजे – लीड्स
सेमीफाइनल
जुलाई नौ – पहला सेमीफाइनल – दोपहर तीन बजे – मैनचेस्टर
जुलाई 11 – दूसरा सेमीफाइनल – दोपहर तीन बजे – बर्मिंघम
फाइनल
जुलाई 14 – फाइनल – दोपहर तीन बजे – लंदन

