रायपुर — पुलिस हमारे देश की आन , बान और शान है, पुलिस हमारे लिये दिन रात जागकर हमारी रक्षा करती है। क्या हम पुलिस को सम्मान नही दे सकते ? पुलिस और जनता के बीच सुमधुर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से ही वाइस आफ पुलिस मुख्यालय द्वारा अरविन्द तिवारी को उनकी योग्यता एवं अनुभव को देखते हुये वाइस आफ पुलिस छत्तीसगढ़ का समन्वयक नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि अरविन्द तिवारी कई संगठनों में प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रादेशिक पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। अरविन्द तिवारी की वाइस आफ पुलिस छत्तीसगढ़ में समन्वयक पद में नियुक्ति होने पर संस्थापक, सहसंस्थापक, कानूनी सलाहकार एवं मुख्य सचिव सभी ने हार्दिक बधाई प्रेषित किया है ।
गौरतलब है कि अरविन्द तिवारी को छत्तीसगढ़ में वाइस आफ पुलिस की टीम गठित करने की भी जिम्मेदारी दी गयी है, अभी छत्तीसगढ़ में सहसमन्वयक, सचिव, चैयरमैन एवं सदस्यों की भी नियुक्ति की जानी है। इस संबंध में अरविन्द तिवारी ने बताया कि सभी वर्ग के महिला पुरुष जिनकी उम्र 21 वर्ष हो चुकी है और हमसे जुड़ने के इच्छुक हैं वे हमारे व्हाट्सअप नंबर :- 08839259771 पर अपना फोटो, बायोडाटा भेज सकते हैं। हमारी टीम मुख्यालय के पदाधिकारियों द्वारा आवश्यक जाँच कराये जाने के पश्चात आपको संगठन का परिचय पत्र/नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया जायेगा।