
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — केंद्र में दुबारा भाजपा की सत्ता आने और केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद कल 26 जून बुधवार से अमित शाह पहली बार दो दिवसीय जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहेंगे । जहाँ वे श्रीनगर में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वे इस दौरे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं और पंचायत सदस्यों को भी अलग-अलग संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वहाँ के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी मुलाकात करेंगे और अमरनाथ जी तीर्थ स्थल पर भी पूजा करेंगे।