अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
श्रीनगर — अमरनाथ यात्रा के दौरान रायपुर की यात्री पल्लवी खोलके की श्रीनगर में हार्टअटैक/ब्रेनहेमरेज से मौत हो गयी। महाराष्ट्र मंडल के सचिव चेतन दंडवते ने इस बात की पुष्टि करते हुये बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिये छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 17 लोग एक साथ रवाना हुये थे। वापसी के समय गुरूवार को सुबह 11 बजे श्रीनगर में जैनम विहार रायपुर निवासी पल्लवी (कुमुद) खोकले (60 वर्ष) पति प्रकाश खोकले की तबीयत बिगड़ी। इसके बाद उन्हे मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होने उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।