
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — सीतापुर से लगातार काँग्रेस का परचम लहराने वाले काँग्रेस विधायक और प्रदेश के सशक्त आदिवासी चेहरा अमरजीत भगत को अटकलों के लंबे दौर के बाद देर रात पार्टी द्वारा पीसीसी अध्यक्ष बना दिया गया । गौरतलब है कि अमरजीत भगत काँग्रेस के सशक्त आदिवासी चेहरा होने के साथ साथ सीएम भुपेश बघेल के काफी करीबी भी माने जाते है।