अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर– पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह के पुत्र व पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की मुश्किलें फिर बढ़ गयी। और आज भी उन्हें न्यायालय से कोई राहत नहीं मिल पायी है। कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 22 जुलाई तक के लिए आगे बढ़ा दी है।
इससे पहले अभिषेक सिंह ने उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुये हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। जिस पर न्यायालय ने केस डायरी तलब की थी और सुनवाई 05 जुलाई से बढ़ाकर 08 जुलाई कर दी थी। लेकिन सीएम भूपेश बघेल की माता जी का देहान्त होने की वजह से महाधिवक्ता अगली तिथि 22 जुलाई की लेने के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भिलाई चले गये।