अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि के घुंघरू से सजी चक्रधर समारोह की महफिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
रायगढ़ – गणेशोत्सव के पावन अवसर पर कला की राजधानी रायगढ़ में दसदिवसीय आयोजित राजा चक्रधर समारोह में आज मुम्बई से पहुंची फिल्म अभिनेत्री और भरतनाट्यम की विख्यात नृत्यांगना मीनाक्षी शेषाद्रि ने बहुत ही सुंदर ओड़िसी और भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी। इन्होंने भरतनाट्यम शैली में पंचदेव आराधना का बेहतरीन प्रस्तुतिकरण किया जिससे चक्रधर समारोह में उपस्थित सभी लोगो के मन में देवी देवताओं के पांचों रूप का भावविभोर करने वाला रूप प्रस्तुत हुआ। ये अमेरिका से भारत वापसी के बाद आज बीस साल पश्चात रायगढ़ की सांगीतिक धरा में भरतनाट्यम की पहली बार प्रस्तुति दी है। इन्होंने भगवान श्री गणेश की स्तुति से आरंभ करते हुये नृत्य और उल्लास का बेहतरीन प्रदर्शन प्रभु नटराज शिव , मां सरस्वती , भगवान शिव के तांडव रूप , देवी के शांत , श्रृंगार सुंदरता रूप और मां चंडी के रूप सहित भगवान श्री कृष्ण के रूप का प्रदर्शन करते हुये मंत्रमुग्ध करने वाला पंचदेव आराधना का प्रदर्शन किया।

बताते चलें मीनाक्षी शेषाद्रि ने बाल्यावस्था में तीन साल की उम्र से ही संगीत व नृत्य सीखना शुरू कर दिया था। ये एक , दो या तीन नही बल्कि भरतनाट्यम , कत्थक , ओड़िसी और कुचीपुड़ी सहित चार शास्त्रीय विधा में पारंगत है। शास्त्रीय विधा के अलावा इनकी फिल्मी कैरियर में भी एक अलग पहचान है। इन्होंने पेंटर बाबू , दामिनी जैसी कई चर्चित फिल्मों में अभिनय करने के साथ ही देश और विदेशों में भी भरतनाट्यम का कई बड़े मंचो पर प्रदर्शन किया है। इन्होंने राजा चक्रधर समारोह में आये सभी दर्शकों को संबोधित करते हुये कहा कि यहां आकर मैं अपने भीतर बहुत ही उल्लास का अनुभव कर रही हूं। राजा चक्रधर समारोह के अवसर पर रायगढ़ जिले में बहुत ही मनोरम वातावरण है , मां सरस्वती के आशीर्वाद से ही मैं आपके सामने हूं और आज का दिन मेरे लिये बहुत ही खास है।

Ravi sharma

Learn More →