अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — इस कलियुग में भी अब गौमाता की अनेकों चमत्कार समय समय पर दिखाने में लगी रहती है । कभी गौमूत्र से गंभीर बीमारियों को ठीक कर देती है तो कभी गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग परिवर्तन कर देती है जिसे डाक्टर भी समझ नही पा रहे हैं ।अब इसी कड़ी में आँखों देखा कारनामा करने के लिये गौमाता खिलाड़ी के रूप में मैदान में उतर चुकी है ।आजकल सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक गौमाता बड़े रुचि और प्यार के साथ लड़को के बीच मैदान में फुटबॉल खेलते नजर आ रही है।जब बॉल दूसरे लड़के के पास होता है तो गाय उसे दौड़कर लेने पहुँच जाती है । फुटबॉल के प्रति गौमाता की लगन देखकर लगता है मानो पूर्वजन्म में वो भी एक फुटबॉलर रही हो । हालाकि यह वीडियो कब का और कहाँ का है यह समाचार लिखने जाने तक तय नही हो पाया है । लेकिन जो लोग धर्मशास्त्रों में लिखी गयी बातों को नही मानते उनके लिये यह वीडियो जरूर गाल पर तमाचा मारने जैसा लग रहा है।