अबू धाबी पहुंचने पर हुआ पीएम मोदी का भव्य स्वागत

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

➖➖➖➖➖➖➖

अबू धाबी (यूएई) – पेरिस की अपनी दो दिवसीय सफल यात्रा के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एकदिवसीय आधिकारिक यात्रा पर अबू धाबी पहुंचे। यहां पहुंचते ही हवाईअड्डे पर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया। वहीं दुबई के बुर्ज खलीफा ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रंग प्रदर्शित किये। अपनी स्वागत पर आभार व्यक्त करते हुये पीएम मोदी ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि आज हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के लिये क्राउन प्रिंस एचएच शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का आभारी हूं। अबू धाबी में राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड भी बाधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूएई पहुंचने पर वहां के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नायहान ने एक शाही भोज का आयोजन किया , जिसमें पीएम मोदी के सामने सिर्फ शाकाहारी व्यंजन ही परोसे गये।पीएम मोदी को यूएई में परोसी गई डिशेज में सलाद (व्हीट एंड डेट्स सलाद विथ लोकर ऑर्गेनिक वेजिटेबल्स) , स्टार्टर में ग्रीन वेजिटेबल्स विथ मसाला सॉस , मेन कोर्स में ब्लैक लैंटेल विथ लोकर व्हीट सर्व विथ कर्लीफ्लॉवर एंड कैरट तंदूरी , डेसर्ट में सीजनल लोकल फ्रूट शामिल था। इस मेन्यू कार्ड के सबसे नीचे लिखा था कि सभी खाद्य पदार्थ वेजिटेरियन हैं और उन्हें वेजिटेबल ऑयल में तैयार किया गया है। इसमें डेयरी और एग प्रोडक्ट का कोई इस्तेमाल नहीं है। बताते चलें संयुक्त अरब अमीरात एक इस्लामिक देश है , इस देश के भोजन में मांसाहार प्रमुखता से शामिल होता है। हालांकि पीएम मोदी शाकाहारी हैं , ऐसे में पीएम मोदी के सम्मान में आयोजित किये गये शाही भोज में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया। ऐसा सिर्फ यूएई में ही नहीं होता बल्कि पीएम मोदी जिस देश की यात्रा करते हैं , वहां लंच , डिनर या ब्रेकफॉस्ट में इसका विशेष ध्यान रखा जाता है।पीएम मोदी ने यहां यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ मुलाकात कर दोनों देश एनर्जी , फूड सिक्योरिटी , डिफेंस जैसे कई अहम मुद्दों पर लंबी बातचीत की। इसके अलावा दोनों देश रणनीतिक साझेदार एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रगति की समीक्षा की। दोनों देशों ने अपनी मुद्राओं में व्यापार शुरू करने पर सहमति जताई है और इसे लेकर एक अहम समझौते पर साइन किये गये हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों की मुद्राओं में व्यापार के लिये साइन किया गया समझौता दोनों देशों के बीच मजबूत आर्थिक सहयोग और आपसी विश्वास को दर्शाता है। दोनों देशों की मुद्राओं में व्यापार पर यूएई के साथ समझौते से द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही जी – 20 के एजेंडे को लेकर भी दोनों देश बातचीत किये। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी शीर्ष नेतृत्व के साथ खासतौर पर ऊर्जा , खाद्य सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों पर बातचीत की। इस दौरान दोनों देशों के बीच आयात – निर्यात और भुगतान से जुड़े कई अहम समझौते भी हुये। यहां पीएम मोदी ने सीओपी 28 यूएई के अध्यक्ष और अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के ग्रुप सीईओ डा० सुल्तान अल जाबेर के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान डॉ. जाबेर ने प्रधानमंत्री को आगामी सीओपी-28 के बारे में जानकारी दी। साथ ही पीएम ने यूएई की सीओपी-28 की अध्यक्षता के लिये भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। पीएम ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिये भारत के प्रयासों और पहलों पर भी प्रकाश डाला। उल्लेखनीय है कि यह पीएम मोदी का प्रधानमंत्री बनने के बाद संयुक्त अरब अमीरात की यह पांचवीं यात्रा है। उन्होंने इससे पहले वर्ष 2015 , 2018 , 2019 और वर्ष 2022 में अरब देश की यात्रा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी एक दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी से दिल्ली के लिये रवाना हो गये।

Ravi sharma

Learn More →