पटना-जिले के नौबतपुर में हुए 18 लाख रुपये के सिक्का लूट कांड में बड़ा खुलासा हुआ है.इस लूटकांड मे शामिल दो लुटेरों की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में पता चला कि बेऊर थाना पुलिस ने नाइट पेट्रोलिंग में इनको पकड़ने के बावजूद लुटेरों को 1.50 लाख रुपये घूस लेकर छोड़ दिया था.लुटेरों के इस बात की पहले तस्दीक की गई,मामला सही पाये जाने पर डीआईजी राजेश कुमार ने बेऊर थानेदार प्रवेश भारती समेत पांच पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराते हुए उन को गिरफ्तार कर लिया है.एक निजी ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है.उसकी निशानदेही पर लूट के 2 लाख के सिक्के भी बरामद किये गये हैं.
Report By Manish Tiwari