
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायगढ़ — सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ स्व. डॉ. पी के मिश्रा रायगढ़ के सुपुत्र प्रमीत मिश्रा के विवाह समारोह रायगढ़ के होटल श्रेष्ठ में संपन्न हुआ ।प्रमीत मिश्रा की शादी समारोह के दौरान “ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन ..” .भजन गाते अचानक पार्टी में सामने आये अनूप जलोटा को देख लोग अचंभित रह गये । अनूप जलोटा ने अपनी भजन से सबको मंत्रमुंग्ध कर दिया। इसके पहले भी जलोटा कई बार चक्रधर समारोह में शामिल होने आ चुके हैं । स्व० डा० पी के मिश्रा भी भजन सम्राट अनूप जलोटा के अभिन्न मित्र थे इसलिये उनके पुत्र की शादी में वे शामिल होने रायगढ़ पहुँचे हुये थे ।
