नईदिल्ली-उत्तर प्रदेश की हाट सीट वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अजय राय कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही इस हाई प्रोफाइल सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के मैदान में उतरने की अटकलें खत्म हो गई हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज थीं।
खुद प्रियंका गांधी ने भी कई मौकों पर कहा था कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चाहेंगे तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। लेकिन कांग्रेस ने 2014 के उम्मीदवार को ही फिर से वाराणसी में खड़ा कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।
2014 के चुनाव में वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय लड़े थे।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी