अंतिम चरण मे सुबह 9 बजे तक 10.40 फीसदी मतदान-नईदिल्ली-

फाईल फोटो

नईदिल्ली-लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी हैं। सातवें चरण मे सुबह 9 बजे तक 10.40 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। अंतिम चरण मे 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है।

इस आखिरी चरण में पंजाब कि 13, उत्तर प्रदेश कि 13, पश्चिम बंगाल कि 9, बिहार और मध्य प्रदेश कि 8-8, हिमाचल प्रदेश कि 4, झारखंड कि 3 और चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान जारी है।

सुबह 9 बजे तक का मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है-
1-बिहार-10.65%,
2– हिमाचल प्रदेश- 3.01%,
3– मध्य प्रदेश-11.85%,
4– पंजाब- 9.69%,
5– उत्तर प्रदेश- 8.29%,
6– पश्चिम बंगाल- 14.22%,
7– झारखंड-15.00%,
8– चंडीगढ़-10.40%
इस चरण मे देश कि राजनिती के कई दिग्गजों कि प्रतिष्ठा दावं पर है.
टीम रिपोर्ट-

Ravi sharma

Learn More →